सुनिए Meerut में गैंगस्टर Anil Dujana के एनकाउंटर पर क्या बोले UP STF Chief Amitabh Yash..

UP STF ने गैंगस्टर Anil Dujana को एनकाउंटर में मार गिराया। जिसको लेकर UP STF Chief Amitabh Yash ने Times Now Navbharat से बात की। जिसमें उन्होंने बताया कि गैंगस्टर अनिल पर कई मुकदमे दर्ज थे। साथ ही बताया कि गैंगस्टर पर 18 मर्डर के चार्ज भी लगे थे।