'भारत मंडपम' पहुंचे Mohammed bin Zayed, PM Modi ने गले लगाकर किया स्वागत

G-20 Summit 2023 news Updates | Delhi के भारत मंडपम में G-20 सम्मेलन को लेकर मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। जहां PM Modi खुद मेहमानों का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। UAE की राष्ट्रपति Mohammed bin Zayed Al Nahyan भी मंडपम पहुंचे हैं। जिनका स्वागत प्रधानमंत्री मोदी ने गले लगाकर किया है। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..