रविवार को गायक Moosewala के परिवार से मिलेंगे Patiala Jail से रिहा हुए Navjot Singh Sidhu

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को शनिवार को पटियाला जेल से रिहा कर दिया गया। सिद्धू ने उन्हें दी गई जेल की सजा को अनुचित बताया और कहा कि आज उनकी रिहाई जानबूझकर टाली गई। हालांकि खबर ये भी है कि कल यानी रविवार को सिद्दधू सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता और परिवार से मिलने उनके घर भी पहुंचेंगे।