आज BJP की तरफ से Press Conference की गई। जिसमें Ravi Shankar Prasad ने कांग्रेस के MSP पर लगाए आरोपों का जवाब देते हुए Data साझा किया। साथ ही कहा कि कांग्रेस ने फिर झूठ बोला है। वहीं Manufacturing पर लगे आरोपों पर रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि भारत Mobile Manufacturing में दुनिया में दूसरे नंबर पर है।