UP में माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ Yogi Government नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं माफिया Mukhtar Ansari के तमाम जुर्मो का हिसाब भी जारी है। इसी कड़ी में मुख्तार अंसारी पर कल यानी 5 जून को Awadhesh Rai Murder Case में फैसला आना है। जिसको लेकर माफिया मुख्तार में डर का माहौल बना हुआ है।