Times Now Navbharat की रिपोर्टर को कल Punjab Police ने गिरफ्तार कर लिया, बता दें नवभारत की टीम कल रैली कवर करने से गई थी, जब उन्हें रोका गया, और बाद झूठे मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, इस मामले पर पूर्व अटॉर्नी जनरल Mukul Rohatgi ने कहा, 'रिपोर्टर भावना का केस मैं सुप्रीम कोर्ट में लड़ूंगा'.