भारत के 53वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के समापन समारोह में निर्देशक Vivek Agnihotri की फिल्म 'The Kashmir Files' को 'अश्लील' और 'प्रचार' के रूप में वर्णित करने के बाद समीक्षकों द्वारा प्रशंसित इजरायली फिल्म निर्माता Nadav Lapid ने खुद को एक विवाद के केंद्र में पाया है। सोमवार, 28 नवंबर की देर रात। आईएफएफआई के इस साल के संस्करण में जूरी प्रमुख श्री लैपिड ने कहा कि वह फिल्म समारोह में फिल्म की स्क्रीनिंग को देखकर 'परेशान और स्तब्ध' थे।