महातूफान को लेकर तैयारी पूरी, NDRF DG Atul Karwal ने दी जानकारी

महातूफान Biparjoy जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका असर और तेज होता जा रहा है। वहीं तूफान से निपटने के लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। इस दौरान NDRF के DG Atul Karwal ने चक्रवात तूफान से निपटने के लिए NDRF और SDRF की तरफ से की गई तैयारी की जानकारी साझा की। सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited