क्यों पड़ी New Parliament की जरुरत..जानें कैसे है पुरानी संसद से अलग ?

नई संसद पर जारी वार-पलटवार के बीच कल यानी 28 May को PM Modi New Parliament का उद्घाटन करने जा रहे हैं। भारतीय लोकतंत्र के इस नए प्रतीक की कई प्रमुख विशेषताए हैं। पुराने भवन में Lok Sabha में 543 और Rajya Sabha में 250 सदस्य बैठ सकते थे, लेकिन नए संसद भवन में लोकसभा में 888 सदस्यों और राज्यसभा में 384 सदस्यों के लिए जगह होगी।