शराब कांड को लेकर दिए Nitish Kumar के बयान पर BJP का हमला,'ऐसा बयान एक संवेदनहीन CM ही दे सकता है'
Updated Dec 15, 2022, 01:27 PM IST
Bihar के छपरा में हुए शराब कांड को लेकर सीएम Nitish Kumar के दिए बयान पर BJP ने जमकर हमला किया है। बीजेपी का कहना है कि ऐसा बयान एक संवेदनहीन सीएम ही दे सकता है और इससे शराब माफियाओं का आत्मबल बढ़ेगा।