दो दिन के भारत दौरे पर आए जर्मन चांसलर Olaf Scholz, दिया गया Guard Of Honour
Olaf Scholz arrives in India : जर्मनी (Germany) के चांसलर ओलाफ शोल्ज (Olaf Scholz) आज यानि शनिवार को दो दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे हैं। जिसके बाद उन्हें Guard Of Honour दिया गया। बता दें इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आएं। वहीं वैश्विक चुनौतियों पर भी पीएम मोदी के साथ उनकी वार्ता होगी।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited