आतंकवाद पर Pakistan का कबूलनामा, कोई नया बहाना है ?

Pakistan के पेशावर में सोमवार को हुए फिदायीन हमले (Fidayeen Attacks) में मरने वालों का आंकड़ा 100 हुआ। मस्जिद में नमाज के दौरान हुए धमाके में घायलों की तादाद भी 200 से ज्यादा हुई। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी TTP ने ली है। सवाल यह है कि आतंकवाद पर पाकिस्तान का कबूलनामा कोई नया बहाना है ?