देखिए, Pakistani Seema Haider और Sachin का अबतक का सबसे मजेदार Interview

Pakistani महिला Seema Haider जब से भारत आई है तब से सुर्खियों में बनी हुई है। सीमा सनातनी बनने की कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जिसके कई उदाहरण भी सामने देखने को मिले हैं। जिसमें सीमा हिंदू देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करते नजर आई हैं। इस दौरान Times Now Navbharat से बातचीत में सुनिए सीमा के पड़ोसियों ने सीमा की नागरिकता पर हुए सवाल को लेकर क्या कह दिया?