आज से Parliament के Special Session की हो रही शुरुआत, I.N.DI.A गठबंधन परेशान !

आज से संसद के विशेष सत्र (Parliament Special Session) की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान विपक्षी गठबंधन में भी टेंशन बढ़ गई है। I.N.D.I.A Alliance को शक है कि इस सत्र में Modi Government कोई नया बिल ला सकती है। Congress समेत तमाम इंडिया अलायंस के दल इसी बात से परेशान है।