'इंदिरा की तरह अति कर रहे PM' - Kejriwal ने PM Modi पर साधा निशाना, कांग्रेस काल दिलाया याद !
Updated Mar 1, 2023, 06:58 PM IST
Manish Sisodia की गिरफ्तारी (Manish Sisodia CBI Remand) के बाद CM Arvind Kejriwal ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान BJP और PM Modi पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'इतिहास गवाह है जब भी किसी राजा में अति घमंड होता है तो वो ऐसी हरकतें करता है'।