देशभर में रेलवे स्टेशनों का होगाा रिडेवलपमेंट, PM Modi रखेंगे आधारशिला
Updated Aug 6, 2023, 06:49 AM IST
देशभर में 598 Railway Stations की सुरत बदलेगी। पुनर्विकास के लिए PM Modi आज आधारशिला रखेंगे। अमृत भारत योजना के तहत 24470 करोड़ रुपये की लागत से Development होगा। बता दें कि आधारशिला की इस कार्यक्रम में BJP के कई दिग्गज भी मौजूद रहेंगे।