India G20 Summit 2023 Live News Updates: Delhi G-20 के ऐतिहासिक मौके का गवाह बनने के लिए तैयार है। अब से थोड़ी देर में तमाम देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता होनी है। वहीं भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए PM Modi खुद वहां मौजूद है। इस दौरान IMF Director Kristalina Georgieva भी पहुंच गई हैं। बता दें अगले दो दिनों तक दुनिया का सबसे बड़ा मेला भारत में लगा है। जिसमें दुनिया का भविष्य और तरक्की निर्भर करती है।