आज से PM Modi करेंगे 5G इंटरनेट सर्विस का शुभारभ | PM Modi |Hindi News
5G इंटरनेट सेवाओं (5G Internet Service) की शुरुआत होने वाली है. PM Modi को सांकेतिक रूप से 5G सेवाओं की शुरुआत करेंगे. Delhi के प्रगति मैदान में 1 अक्टूबर से 4 दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) कार्यक्रम की शुरुआत होने वाली है. पीएम मोदी इस कार्यक्रम के दौरान देश में हाई स्पीड 5G इंटरनेट सेवाओं की शुरुआत करेंगे. जानकारी के मुताबिक, PM Modi इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के द्वाराका सेक्टर 25 में आगामी स्टेशन की अंडरग्राउंड सुरंग से 5जी सेवाओं का कामकाज भी देखेंगे.#pmmodi #5g #timesnownavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited