आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सिविल सेवा दिवस (National Civil Services Day) के मौके पर नई दिल्ली में सिविल सेवकों (IAS Officers) को संबोधित कर रहे हैं। जहां उन्होंने सभी को सिविल सेवा दिवस की शुभकामनाएं दी। इसी के साथ ही कहा कि 'आज की सरकार का देह है Nation First Citizen First'।