PM Modi Mother Heeraben Passes Away: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) का आज यानी शुक्रवार को अस्पताल में निधन हो गया। वह 100 वर्ष की थीं। उनके निधन के बाद PM मोदी ने ट्विटर पर लिखा, " शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम, मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है। "