Karnataka में चुनाव से सियासी माहौल गरमाया हुआ है साथ ही साथ हाल ही में 'The Kerala Story' को लेकर PM Modi ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना कहा उन्होंने कहा कि फिल्म आतंकी साजिशों को लेकर बनाई गई है। इसके जरिए आतंकवाद के खौफनाक और असली चेहरे को बेनकाब किया गया है। अब कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ बनी इस फिल्म का विरोध कर रही है। जानिए चुनावी रण से क्यों किया PM Modi ने विवादित फिल्म का जिक्र ?