पद्म श्री शाह अहमद राशिद क्यों हुए PM Modi के 'मुरीद' ?

बुधवार को देश के 55 गणमान्य लोगों को Padma Awards से सम्मानित किया गया। PM Modi के सामने नामचीन व्यक्तियों को अलग-अलग क्षेत्रों में पद्म पुरस्कारों से नवाजा गया। PM Modi और Padma Shri Shah Rasheed Ahmed Quadri के बीच दिलचस्प बातचीत हुई. कादरी को यह कहते हुए सुना गया कि वह पिछले दस साल से इस पुरस्कार को पाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नहीं मिला। और उन्हें BJP सरकार से पुरस्कार की उम्मीद नहीं थी, लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें इसके लिए चुनकर गलत साबित कर दिया.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited