Patna Parking Dispute | BJP On Nitish Kumar | बिहार की राजधानी पटना में पार्किंग को लेकर दबंगों ने पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है। इस पूरी घटना पर BJP, Nitish सरकार को घेरती नजर आ रही है। केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने कहा, 'नितीश बाबू का शासन सुशासन नहीं बल्कि शासन को शर्मसार कर देने वाला शासन है, नीतीश PM बनने का सपना देख रहे हैं । '