Russia-Ukraine War थमने का नाम नहीं ले रहा है। इधर खबर है कि महायुद्ध में Russia की तरफ से Tactical Nuclear Weapons का इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल रूस ने हाल में कहा है कि वह अपने सहयोगी देश बेला रूस के विमानों को तैयार कर रहा है। वहीं रूस ने European Countries पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह लगातार अपना पावर दिखाने का काम कर रहे है, जिसे कामयाब नहीं होने देंगे। #russiaukrainewar #vladimirputin #warnews #timesnownavbharat