फर्जी हस्ताक्षर मामले में Raghav Chadha की सफाई, बोले- 'सांसद का नाम देने के लिए हस्ताक्षर जरूरी नहीं'

Raghav Chadha In Fake Signature Case: राज्यसभा में फर्जी दस्तावेज हस्ताक्षर मामले में AAP सासंद Raghav Chadha ने सफाई दी है। इस दौरान राघव चड्ढा ने दावा किया कि सांसद का नाम देने के लिए हस्ताक्षर जरूरी नहीं है। इसके लिए राघव चड्ढा ने राज्यसभा की रूल बुक का हवाला दिया इस बीच Sanjay Singh ने BJP पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी की तरह राघव चड्ढा की संसद सदस्यता रद्द करना चाहती है।