श्री राम का 'सेतु धाम'...कैमरे पर प्रमाण | Ram Setu Controversy

रामसेतु (Ramsetu) एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. भारत और श्रीलंका (Sri Lanka) को जोड़ने वाले इस पुल को लेकर अलग-अलग दावे हैं। रामसेतु के आस्तित्व को लेकर सियासत भी तेज होती दिख रही है। देखिए इस रिपोर्ट में रामसेतु के वो प्रमाण जो धर्म के साथ-साथ वैज्ञानिक कसौटी पर भी खरा उतरता है।