देश में जबरन धर्मांतरण (Religious Conversion) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) तक ने चिंता जाहिर की है। हालांकि कई राज्यों में इसे लेकर पहले ही कानून बनाए गए हैं जैसे उड़ीसा, एमपी, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड उत्तराखंड, यूपी, कर्नाटक और हरियाणा। परन्तु जबरन धर्मांतरण पर कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जबरन धर्म परिवर्तन की समस्या गंभीर है और इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।