Britain में PM Liz Truss के इस्तीफे के बाद अब नए PM का चुनाव होना है। बता दें कि इस रेस में भारतीय मूल के Rishi Sunak सबसे आगे हैं। खबर है कि सुनक को 188 MPs ने अपना समर्थन दिया है, जिसके बाद अब ऋषि सुनक को ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है।#rishisunak #britainpmelection #liztruss #hindinews #timesnownavbharat