नई संसद पर RJD के शर्मनाक ट्वीट पर BJP का वार, '2024 में जनता आपको ताबूत में गाड़ देगी'

PM Modi ने आज नई संसद का लोकार्पण किया है। जिसके बाद से सियासत तेज हो गई है। विपक्ष लगातार इसके विरोध में टिप्पणी कर रहा है। इस बीच RJD ने संसद की तुलना एक ताबूत से की थी। जिसके पलटवार में BJP ने हमला बोला है। BJP ने कहा, '2024 में जनता आपको ताबूत में गाड़ देगी'