लेफ्टिनेंट जनरल RP Kalita का बड़ा बयान, कहा LAC पर पूरी तरह से नियंत्रण में हालात। Hindi News

लेफ्टिनेंट जनरल RP Kalita का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि LAC पर हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है, चीनी सेना ने LAC से आगे बढ़ने की कोशिश की थी। चीनी सेना की हिमाकत का कड़ा जवाब दिया गया।