आरएसएस को लेकर एसटी हसन का विवादित बयान बोले- 'RSS समाज में नफरत फैलाने का काम करती'
सपा सांसद एसटी हसन (SP MP ST Hasan) विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। हसन ने एक बार फिर आरएसएस पर सवाल उठाते हुए कहा, "सबको साथ लेकर चलना है तो फिर आरएसएस के ट्रेनिंग कैंप में लाठी-डंडे क्यों रखते हैं। RSS की वजह से अल्पसंख्यक में भय का माहौल है, RSS समाज में नफरत फैलाने का काम करती है।"
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited