विदेश में कट्टरपंथी साजिश पर बोले S Jaishankar, 'US, Canada, Australia से खालिस्तानी गतिविधियों को रोकने..'

Canada में खालिस्तान समर्थकों (Khalistani Supporters) की भारत विरोधी हरकतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय दूतावास में खलिस्तानी समर्थकों ने हमला किया है। इस पर S Jaishankar ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि US, Canada, Australia से खालिस्तानी गतिविधियों को रोकने के लिए कहा है।