'नई संसद नए भारत की तस्वीर दिखा रही, जो संसद नहीं आए, वो दुर्भाग्यशाली है'- Sadhvi Pragya
Updated May 28, 2023, 04:00 PM IST
New Parliament Inauguration Controversy Latest Update: नए संसद भवन पर Pragya Singh Thakur (साध्वी प्रज्ञा) ने एक बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि 'जो संसद में नहीं आए, वो दुर्भाग्यशाली है'।साथ ही कहा कि संसद नए भारत की तस्वीर दिखा रही।