G-20 Summit 2023 Latest Update: G-20 सम्मेलन को लेकर 'भारत मंडपम' में मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। जिसको लेकर PM Modi लगातार ही गर्मजोशी के साथ सभी मेहमानों का स्वागत करते दिख रहे है। अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden भी 'मंडपम' पहुंचे हैं, जहां आते के साथ ही Joe Biden ने Salute के साथ एंट्री की। वहीं प्रधानमंत्री ने हाथ मिलाकर अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया।