भारत के पहले मतदाता Shyam Saran Negi का 100 वर्ष से अधिक की उम्र में हिमाचल प्रदेश में हुआ निधन
भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी (India's first voter Shyam Saran Negi) का हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में उनके आवास पर शनिवार सुबह निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेट कर सतलुज के किनारे शोंगथोंग स्थित श्मशान घाट ले जाया गया। जहां होमगार्ड बैंड बजाकर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान किन्नौर पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। नेगी के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।#shyamsarannegi #shyamsarannegfuneral ##shyamsarannegifinalrites #hindinews #timesnownavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited