PM Modi अब से कुछ देर में International Yoga Day के मौके पर New York Headquarters के सामने वैश्विक समुदाय के साथ योग करते हुए नजर आएंगे। जिसको लेकर लोगों में भारी उत्साह है। इस दौरान Times Now Navbharat और चर्चित प्राइम टाइम शो 'पाठशाला' को लेकर भी फैंस ने Sushant Sinha से शो छोड़ने को लेकर सवाल पूछा। सुनिए आगे उन्होंने क्या कुछ कहा।