हाथापाई विवाद को लेकर Swami Prasad Maurya की PC, बोले- 'सिर तन से जुदा की धमकी दी गई'
SP Leader Swami Prasad Maurya ने जब से Ramcharitmanas को लेकर विवादित बयान दिया है। तबसे वो निशाने पर हैं। बता दें कि Lucknow में किसी चैनल पर इंटर्व्यू के दौरान Mahant Raju Das से हाथापाई हो गई थी। जिसके बाद महंत राजू दास घटना को लेकर FIR दर्ज करवा सकते हैं। वहीं Swami Prasad Maurya Press Conference कर PM Modi और CM Yogi को चिट्ठी लिखने की बात कही है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited