पिछले दिनों NCERT और CBSE Board की तरफ से 12वीं कक्षा के हिस्ट्री सबजेक्ट्स से मुगलों के कुछ चैप्टर को हटाया गया है। जिसके बाद से सियासत गरमा चुकी है। जहां एक तरफ कांग्रेस इसे बीजेपी और RSS से जोड़ रही है। तो वहीं AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi ने भी मोदी सरकार के खिलाफ जमकर तंज कसा। इसी को लेकर राजनीतिक विश्लेषक Rahul से पूछा सवाल, फिर PM Modi पर सुनाया अलग चैप्टर