मौलाना Tauqeer Raza का भड़काऊ बयान, कहा- 'मुस्लमानों से इतनी नफरत तो आमने-सामने लड़ लें'

इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (Ittehad Millat Council) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा मुस्लमानों से इतनी नफरत है तो आमने सामने लड़ लें। साथ ही VHP बजरंग दल को आतंकी संगठन बताया। जिसके बाद VHP और बीजेपी सांसद ने सुब्रत पाठक ने उन्हें करारा जवाब भी दिया।\