माफिया का हुआ The End..प़लिटिकल गेम On?

प्रयागराज में माफिया अतीक (Atique Ahmed) उसके भाई को जिस तरह से तीन आरोपियों ने मारा उससे पूरे देश की सियासत हिल गई है। वहीं हत्याकांड को लेकर हर दिन नए खुलासे भी हो रहे हैं। इसमें नया नाम सुंदर भाटी गैंग (Sundar Bhati Gang) का भी है। इस हत्याकांड को लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। हाल ही में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने माफिया अतीक के लिए सम्मानजनक शब्द का इस्तेमाल किया।