China में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। लाखों लोग हर दिन इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं दुनिया को Corona का नासूर देने वाला चीन अब खुद उसकी चपेट में आ गया है। जो हथियार उसने पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत समेत कई देशों को बरबाद करने के लिए अब भस्मासुर बनकर उसी को जला रहा है। वहीं चीन में वायरस की लैब लीक थ्योरी खिर से चर्चा में है। देखिए ये खास रिपोर्ट...