भूसा लदे Truck में छिपाई गई थी 35 लाख की विदेशी शराब, अब हुई जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
Updated Nov 12, 2023, 07:57 AM IST
Bihar के Patna में उत्पात विभाग ने 35 लाख की विदेशी शराब को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक ये शराब Punjab से मंगवाई गई थी। शराब के 328 Carton बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है।