भारत ने U-19 T20 Women World Cup में England को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की

भारत ने अंडर-19 T20 महिला वर्ल्ड कप (Under-19 T20 Women World Cup) में जीत अपने नाम कर ली है। बता दें भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women's cricket team) ने इंगलैंड (England) को हराकर फाइनल मुकाबला 7 विकेट से जीता है।