जिसने दागी थी Umesh Pal पर दूसरी गोली, उसपर चला Yogi का Bulldozer, CCTV में फायरिंग करता आया था नजर

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) के बाद से योगी सरकार (Yogi Government) का माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम के प्रयागराज (Prayagraj) के रसूलाबाद (Rasulabad) स्थित अवैध निर्माण को गिराया जा रहा है। गुलाम के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बता दें उमेश पाल हत्याकांड में सीसीटीवी में फायरिंग करता नजर आया था। वहीं शूटआउट के बाद से ही गुलाम मोहम्मद फरार है।