माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) का बेटा असद अहमद (Asad Ahmed) और शूटर गुलाम (Shooter Gulam) को यूपी STF की टीम ने जवाबी कार्रवाई में ढेर कर दिया। बता दें असद को STF टीम ने झांसी में पकड़ कर एनकाउंटर किया था। इस दौरान UP STF Chief Amitabh Yash ने नवभारत से बातचीत की सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा?