2024 लोकसभा चुनाव से पहले पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक आयोजित हुई । मीटिंग में 15 पार्टियों के 27 लीडर शामिल हुए। बैठक में मोदी विरोध में एकजुट लड़ने की बात पर सहमति बनी। वहीं मीटिंग के बाद हुई Press Conference से Delhi के CM Arvind Kejriwal ने किनारा कर लिया।