केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जहां पर स्टेशन को लेकर बड़ी घोषणा की है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कैंट रेलवे स्टेशन वाराणसी को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। इसका खाका तैयार किया जा रहा है। विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने पर 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रेलमंत्री ने शनिवार की सुबह कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।