Operation Sheesh Mahal के खुलासे के बाद से बौखलाहट में AAP (आम आदमी पार्टी) की पंजाब पुलिस ने 'Navbharat' की महिला पत्रकार Bhawana Kishore को बीते शुक्रवार गिरफ्तार कर Ludhiana के Central Jail में डाल दिया गया। जिस पर राजनीतिक दल (BJP-Congress) AAP सरकार की काफी निंदा करते नजर आ रहे है। हालांकि अब Bhawana को बेल मिल चुकी है। Times Now Navbharat पर देखिए केजरीवाल सरकार की ओछी राजनीति पर क्या है देश की बेटियों की राय?