संसद के उद्घाटन पर अकाली दल का बयान, 'नई संसद राष्ट्र का गौरव, हम इसमें शामिल होंगे'

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर लगातार सियासी बवाल मचा हुआ है। इस बीच संसद के उद्घाटन पर अकाली दाल का बयान सामने आया है। Shiromani Akali Dal के नेता Daljit Singh Cheema ने कहा, 'नई संसद देश के लिए गौरव की बात, अकाली दल संसद के उद्घाटन समारोह में शामिल होगा।