Delhi में 28 मई को New Parliament Building का Inauguration होने जा रहा है। वहीं इस मौके पर एक ऐतिहासिक परंपरा पुनर्जीवित हो रही है। कल यानी 24 मई को Home Minister Amit Shah ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वतंत्रता के एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक प्रतीक 'सेंगोल' की प्रथा को फिर से शुरू करने की भी घोषणा की। बता दें इस Sengol को नए संसद भवन में स्पीकर की सीट के पास रखा जाएगा।